लोनी। आज़ादी के अमृत महोत्सव के पर लोनी ब्लाक में स्वास्थ्य मेले का लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और ब्लॉक प्रमुख वंदना कोमल गुर्जर ने किया शुभारंभ, एक छत के नीचे सभी विभागों ने लगाए स्टाल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा 'अंत्योदय से भारत उदय' का भाव हो रहा है साकार, संजीवनी साबित हो रहे है ऐसे मेले*
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यूपी के सभी जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर सोमवार से 22 अप्रैल के बीच ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजन के क्रम में लोनी ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया। शुभारंभ के दौरान ब्लॉक प्रमुख वंदना कोमल गुर्जर भी मेले में प्रमुखता से उपस्थित रही। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित होने वाले मेले में जन समुदाय को योजनाओं की जानकारी देने के साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके
अतिरिक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास व दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल एवं लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ विधायक ने प्रदान किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि यह मेला जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित होंगे। मरीजों को एक ही छत के नीचे विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी व गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं मिलेंगी। योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। पहले दिन 2129 लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा लाभ प्रदान किया गया। रोगों की शीघ्र पहचान के लिए स्क्रीनिग, परीक्षण, औषधि व जांच सुविधा के साथ आवश्यकता के अनुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसल्टेंसी प्रदान की जाएगी। मेले में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों आयुष्मान भारत कार्ड भी बनेगा। मेले में शामिल होने वालों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईकार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मेले में ओडीओपी के अतिरिक्त नेत्ररोग, बधिरता व ओरल हेल्थ संबंधी जांच, परामर्श व टेली कंसल्टेंसी, ई-संजीवनी की सेवाएं दी जाएंगी। आयुष विभाग के चिकित्सक व कर्मचारी स्टाल लगाकर लोगों को आयुष-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, योग, औषधीय पौधों के बारे में जानकारी देंगे। लोगों को घरेलू पद्धति से उपचार के संबंध में बताया जाएगा। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग भी मेले में स्टाल लगाएंगे।
*लोनी सीएचसी में दंत विभाग का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया शुभारंभ, कहा स्वास्थ्य क्षेत्र में लोनी को बनाएंगे आत्मनिर्भर*:
सोमवार से लोनिवासियों को दाँत से संबंधित बीमारियों व सर्जरी के इलाज के लिए दिल्ली व निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी सामुदायिक केंद्र पर दन्त विभाग का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएचसी प्रमुख डॉ राजेश तेवतिया, हेल्थ एजुकेशन अधिकारी प्रीति टोमर समेत पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। दन्त विभाग में स्थायी रूप से दंत रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति भी की गई है। विधायक ने बताया की लगातार लोनी सीएचसी की क्षमताओं में वृध्दि की जा रही है। जल्द सभी प्रकार का उपचार लोनी में उपलब्ध होगा।