लोनी। आज भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय सह संयोजक धर्मेंद्र त्यागी ने लोनी तिराहे से सरकार द्वारा पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बसों को दुर्गा मंदिर पंडित जी के द्वारा विधि विधान से पूजन कर नारियल भेंट चढ़ा कर दिखाई झंडी किया शुभारंभ।
भारतीय जनता पार्टी नेता धर्मेंद्र त्यागी ने क्षेत्रीय सांसद जनरल वीके सिंह क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर आदि क्षेत्रीय प्रबंधक बस डिपो कौशांबी का किया धन्यवाद पिछले 1 महीने से लगातार सांसद जी और क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह से लगातार बसों के संचालन के लिए गुहार लगाई हुई थी जिसकी आज सफलतापूर्वक लोनी से शुभारंभ हुआ बस का किराया लोनी से गाजियाबाद बस अड्डे तक ₹30 किराया निर्धारित किया है भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी ने क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह से विकलांग सीनियर सिटीजन सेना के जवानों के लिए फ्री किराया किया करने के लिए मांग की है और इन बसों को मंडोला से संचालित किया जाए ताकि सभी क्षेत्र नानू मीरपुर पचारा अलीपुर पंच लोग डोगरा वर्ली अशोक विहार रामेश्वर पार्क खन्ना नगर लोनी तिराहा बंथला आदिके लोगों को इसका फायदा मिले और बसों भारी संख्या में यात्री मिले जिससे सरकार को भी रेवेन्यू प्राप्त हो और हमारी जो मांग है चिरोड़ी फरक नगर लोनी बस डिपो से भी बस चलाने की उसको भी पूरी करने की कृपा करें।