शामली। थाना कैराना पुलिस द्वारा साइबर सेल के सहयोग से नाबालिग की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को अश्लील मैसेज भेजकर बदनाम करने वाले साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार ।
कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र कैराना एक व्यक्ति द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के समक्ष स्वंय की पुत्री की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके माध्यम से लोगों को अश्लील मैसेज डालकर उनकी पुत्री को बदनाम किये जाने सम्बन्धी शिकायत की गई थी । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा साइबर सेल प्रभारी को तत्काल फर्जी इंस्टाग्राम आईडी ब्लॉक किये जाने हेतु आदेश दिये गये थे । आदेश के अनुपालन में साइबर सैल द्वारा जाँच कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक कराया गया । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कैराना ने अज्ञात साइबर अपराधी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत किया गया ।
साइबर सेल प्रभारी द्वारा मामले में तत्परता से कार्य करते हुए साइबर अपराधी के सम्बन्ध में सूचना एकत्रित कर ट्रेस किया गया तथा अपराधी के सम्बन्ध में थाना कैराना पुलिस के साथ सूचना साझा की गई । जिसके क्रम में आज दिनांक 01.04.2022 थाना कैराना पुलिस द्वारा साइबर सेल के सहयोग से उक्त साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- गुरमीत पुत्र बालिस्टर निवासी ग्राम शेखुपुरा थाना आदर्शमंडी जनपद शामली ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान थाना कैराना जनपद शामली ।
2.साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 कर्मवीर सिंह मय टीम साइबर सेल जनपद शामली ।
3.उ0नि0 राजकमल थाना कैराना जनपद शामली ।
4.का0 मोहित कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
5.का0 नितिन त्यागी थाना कैराना जनपद शामली ।