लोनी। शुक्रवार को लोनी के कारवां में मेरठ-गाजियाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज को विजयी बनाने के लिए रणनीतिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा सहित ब्लाक प्रमुख वंदना कोमल गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य नगरपालिका परिषद के सभाषदगण एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने संबोधन में कहा कि जिस तरह भाजपा ने अपने विकास कार्यों के बलबूते लोनी समेत पूरी यूपी में जीत दर्ज की है उसी प्रकार गाजियाबाद-लोनी से एकतरफा वोट भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज को मिलेगी क्योंकि लोनी ब्लॉक से लेकर नगरपालिका तक चहुमुंखी विकास हुआ है। विधानसभा की तरह लोनी ब्लॉक और नगरपालिका से जातिगत भावनाओं से ऊपर उठकर विकास को वोट मिलेगा। इसलिए हमें एक-एक वोट पर कार्य करना है जिससे यूपी विधानपरिषद में भी डबल इंजन की सरकार होने से यूपी के विकास को और तेजी मिल सकें।वहीँ जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने भाजपा पदाधिकारियों को आवश्यक चुनाव प्रबंधन से संबंधित दिशानिर्देश दिए और धर्मेंद्र भारद्वाज के जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ


गाजियाबाद में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा यातायात पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण (Save Life Foundation trains traffic police on first aid in Ghaziabad)
गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और घायलों को शीघ्र राहत…
8/20/20250