लोनी।लोनी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जताई नाराजगी, कहा लोनी में प्रदूषण, जल प्रदूषण, अत्यधिक जलदोहन से बन रही है नरकीय स्थिति, परमहंस विहार, लक्ष्मी गार्डन, रूपनगर, आर्य नगर, चमन विहार, अमित विहार, नाईपुरा, बेहटा हाजीपुर, कृष्णा विहार, इंदिरापुरी, 2 नम्बर 100 फूटा, ऑक्सि होम्स, भारत सिटी आदि में अभियान चलाकर एनजीटी के दिशानिर्देशो का उल्लंघन करने वाली अवैध फेक्ट्री, जीन्स रंगाई, ढलाई, हानिकारक रसायन फैक्टरी, तार जलाने वाले, ई-कचरा, मेडिकल वेस्टेज जलाकर क्षेत्र को प्रदूषित करने वाले कारकों पर की जाए सख्त कार्यवाही, प्रदूषण विभाग के खिलाफ जताई नाराजगी, कहा लोनी में शिथिल पड़ा है प्रदूषण विभाग, प्रशासन द्वारा कार्यवाही के बाद बन्द फैक्टरियों को पैसा लेकर तहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों व निजी लोगों से सांठगांठ कर पुनः शुरू करवाने का लगाया आरोप, कहा मौजूद है साक्ष्य, प्रदूषण से लोनी में अस्थमा, फेफड़ों में संक्रमण, दिल के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को बताया चिंता का विषय, आरओ प्लांट व गाड़ी वाशिंग स्टेशनों द्वारा अत्यधिक जलदोहन पर भी कार्यवाही करने को कहा, विधायक ने जिलाधिकारी के लिखे पत्र को प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन और एसडीएम को प्रतिलिपि करते हुए लोनी को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में उठाये गए कदमों से अवगत कराने को कहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ


अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार, ₹1.2 लाख की अवैध शराब बरामद
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच स्वाट टीम और थाना नंदग्राम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी करन…
10/20/20250