*पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की एसओजी टीम एंव थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा दशको से फरार हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गिरफ्तार,विगत 13 वर्षो से फरार चला रहा था अभियुक्त।
हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अनिल पर 10,000/-रुपये का है इनाम घोषित
अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद।
गाजियाबाद।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गाजियाबाद द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एंव शातिर अपराधियो के विरुद्द निरोधात्मक कार्यवाही एंव इनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.04.2022 की रात्रि को एसओजी टीम एसपी ग्रामीण एवं थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा थाना मुरादनगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अनिल पुत्र जिले सिंह निवासी गदाना थाना मोदीनगर गाजियाबाद को मय एक अवैध तमंचा 315 बोर एवं दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त थाना मुरादनगर के मु.अ.सं. 282/2009 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में पिछले 13 वर्षो से फरार चल रहा था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा 10,000/-रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती चोरी आदि जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त रहा है।
अवगत कराना है की एसएसपी गाजियाबाद द्वारा ऐसे समस्त अपराधियो को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी को अपने पर्येवेक्षण में कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
अनिल पुत्र जिले सिंह निवासी गदाना थाना मोदीनगर गाजियाबाद
बरामदगी का विवरण
01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1-मु.अ.स 501/2008 धारा 302/307 IPC थाना मुरादनगर गाजियाबाद
2-मु.अ.स.282/2009 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मुरादनगर गाजियाबाद
3-मु.अ.स.359/2011 धारा 174A IPC थाना मुरादनगर गाजियाबाद
4-मु.अ.स.150/2007 धारा 394/427411 IPC थाना निबाडी गाजियाबाद
5-मु.अ.स.349/2008 धारा 457/380/411 IPC थाना मोदीनगर गाजियाबाद
7-मु.अ.स.280/2008 धारा 302/120 B IPC थाना मुरादनगर मोदीनगर गाजियाबाद
8-मु.अ.स./2022 धारा 3/25 आम्स॔ एक्ट थाना मोदीनगर गाजियाबाद