लोनी (Loni)।थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में दिल्ली पुलिस से रिटायर सब इंस्पेक्टर की हत्या में वांछित मुख्य अभियुक्त ललित पुत्र अमरजीत निवासी उत्तरांचल कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद एवं प्रवीण पुत्र प्रेम सिंह निवासी पंचवटी कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद को घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र एवं बाइक सहित मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार।
आपको बता दें कि 21मार्च 2022 सोमवार देर रात लोनी में मोटरसाइकिल टकराने को लेकर हुए विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा जयवीर सिंह की जबड़े पर गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से बदमाश फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना शामिल अपराधियों को चिन्हित कर शीघ्र कार्यवाही के आदेश दिए थे।
घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए टीमों का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसपी गाजियाबाद पवन कुमार के उच्च निर्देशन में व एसपी देहात ईरज रजा के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में दिनांक 22.03.2022 मंगलवार देर रात को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम एवं एसओजी टीम एसपी ग्रामीण के द्वारा नहर के किनारे बेहटा रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस एवं अपराधियों में हुई मुठभेड़ के दौरान घटना का मुख्य आरोपी ललित पुत्र अमरजीत निवासी उत्तरांचल कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद एवं प्रवीण पुत्र प्रेम सिंह निवासी पंचवटी कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद गिरफ्तार। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के द्वारा जवाबी कार्यवाही में अपराधियों के पैर में गोली लगी है। जिसके कारण उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
पकड़े गए अभियुक्त ललित पहलवान पर चोरी, हत्या, हत्या के प्रयास आदि के आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों से हत्या में प्रयुक्त असलहे एवं कारतूस तथा बाइक अपाचे बिना नंबर बरामद की गई है।
एसपी ग्रामीण ईरज राजा के अनुसार बाकी अपराधियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ हेतु पुलिस टीम कार्य कर रही है। जल्द ही सारे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।