उमेश कुमार
लोनी (Loni)। भारत सरकार के कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, ग़ाज़ियाबाद में महिलाओं व पुरुषों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन बनाने के लिये जिले के अलग - अलग प्रखंड के अन्तर्गत जनपद ग़ाज़ियाबाद के खंड-लोनी के गांव-बंथला के श्रीराम कॉलोनी में कटिंग टेलरिंग, सिलाई मशीन ऑपरेटर का प्रशिक्षण अनुदेशिका शारदा देवी के द्वारा चलाया जा रहा था इन प्रशिक्षण की शुरुआत 24 नवम्बर- 2021 में की गई थी और इस बैच का समापन 24 मार्च-2022 को हुआ जिसका आजदिनांक:-27 मार्च-2022 को मूल्यांकन किया गया मूल्यांकन कर्ता सुषमा त्यागी बलरामनगर लोनी ने किया मूल्यांकन में विज़िटर के रूप में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी ओर भाजपा नेता आदरणीय विजेंदर त्यागी व ग्राम प्रधान संदीप प्रजापति उपस्थित रहे विज़िटर ने बताया कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है जो भारत सरकार कर रही है जन शिक्षण संस्थान ग़ाज़ियाबाद के द्वारा मूल्यांकन में सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना अनुभव शेयर किया कि किस तरीके से विगत पांच महीनों में उनकी जिंदगी में एक बदलाव देखने को मिला, साथ ही उन्होंने इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान ग़ाज़ियाबाद के डायरेक्टर डॉ राजेन्द्र सिंह व सभी स्टाफ का शुक्रिया अदा किया और भरोसा दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात रोजगार से जरूर जुड़ेंगे और अपने परिवार की मदद करेंगे।
विज़िटर आदरणीय विजेंदर त्यागी ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है और यह आवश्यक भी है आज बेरोजगारी के समय मे जिससे लोग हाथ का हुनर प्राप्त कर स्वरोजगार करे जिससे देश का विकास होगा !
जन शिक्षण संस्थान ग़ाज़ियाबाद से मूल्यांकन करवाने आये संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी गुरुदीन ,मूल्यांकन में संजय मावी ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य टीटू राणा ,रजनीश ठाकुर ,प्रमोशन ,सरोज सैनी आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम अधिकारी गुरदीन ने आये हुए सभी विजिटर ओर मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।