उमेश कुमार (Umesh Kumar)
लोनी(Loni)। लोनी नगर पालिका काफी समय से नगर निगम बनने की ओर अग्रसर है क्योंकि यह क्षेत्र दिल्ली से सटा हुआ है पर दिल्ली के मुकाबले इसकी विकास दर बहुत ही कम है विकास दर बढ़ाने और सभी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोनी नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा देने के लिए कवायत काफी पहले से ही शुरू हो गई थी जो कि अब आखिरी चरण में पहुंच चुकी है ।
आपको बता दें लोनी नगर पालिका के अंतर्गत 55 वार्ड आते हैं इन 55 वार्डों में कुछ की तो हालत बहुत ही खराब है दिल्ली से सटे होने के कारण विकास से कार्य की धीमी गति के कारण इसकी छवि बहुत खराब है। खराब सभी के कारण भी नगर निगम बन्ना यहां तय है क्योंकि नगर निगम बनने से क्षेत्र को कई जोनों में बांटा जा सकेगा जॉन के आधार पर विकास कार्य हो पाएंगे और जोनल ऑफिस में सफाई जल निकासी व पेयजल संबंधी आदि के कार्यों की शिकायत करना आसान हो जाएगा। जोनल ऑफिस बनने से कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी जिससे क्षेत्र में कार्य करना और भी आसान हो जाए।
इस बार हो सकता है मेयर का चुनाव लोनी में
आपको बता दें के नगर पालिका में 55 सभासद के अलावा पांच मनोनीत सभासद भी होते हैं इस प्रकार लोनी क्षेत्र में 60 सभासद हो जाते हैं आपको बता दें इस बार चेयरमैन का चुनाव ना होकर नगर निगम की तर्ज पर मेयर के चुनाव होना संभव है क्योंकि नगर निगम बनाने के लिए प्रस्तावित फाइल अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
नगर निगम बनने से क्या क्या होगा जनता को फायदा।
नगर निगम बनने से लोनी क्षेत्र में कर्मचारियों की संख्या बढ़ जाएगी। लोनी क्षेत्र को नए नए जॉन में बांटा जा सकेगा। जिससे जनता को अपने जोनल ऑफिस में जाकर विचार व शिकायत पत्र देने में आसानी होगी और उस पर जल्द ही अमल किया जा सकेगा जोन में डिवाइड होने पर कर्मचारियों सुचारू रूप से अपने जोन में कार्य कर सकेंगे। चाहे में सफाई जल या जल निकासी आदि किसी भी प्रकार का हो।