यूपी UP एनसीआर (NCR) ऑटो को मिला दिल्ली का 10 वर्ष का परमिट।
लोनी (Loni )।ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति द्वारा पिछले काफी समय से यूपी एनसीआर ऑटो के 10 वर्ष के परमिट को वैधता बढ़ाने को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग कर रहे थे क्योंकि यूपी एनसीआर ऑटो चालकों को बुरारी अथॉरिटी द्वारा सिर्फ 6 महीने का तो कभी 3 महीने की परमिट पर मोहर मारकर दी जा रही थी जिससे यूपी एनसीआर ऑटो चालकों और सवारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन 25/3/2022 को सवारी वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए चार राज्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सरकारों ने 10 वर्ष के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं l कमर्शियल वाहनों को दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सड़क कर सहित अन्य करो में छूट का भी प्रावधान है l इसलिए एनसीआर में स्टेज और कॉन्ट्रैक्ट कैरिज के लिए नया संयुक्त आरसीटीए एनसीआर योजना बोर्ड के नेतृत्व में सहयोग के उच्च स्तर की शुरुआत हैं l
* यूपी (UP) एनसीआर (NCR) ऑटो को मिला दिल्ली का 10 वर्ष का परमिट।
दिल्ली एनसीआर में ऑटो व अन्य कमर्शियल वाहन अब बिना रोक टोक के चल सकेंगे l
ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति द्वारा पिछले काफी समय से यूपी एनसीआर ऑटो के 10 वर्ष के परमिट को वैधता बढ़ाने को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग कर रहे थे क्योंकि यूपी एनसीआर ऑटो चालकों को बुरारी अथॉरिटी द्वारा सिर्फ 6 महीने का तो कभी 3 महीने की परमिट पर मोहर मारकर दी जा रही थी जिससे यूपी एनसीआर ऑटो चालकों और सवारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन 25/3/2022 को सवारी वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए चार राज्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सरकारों ने 10 वर्ष के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं l कमर्शियल वाहनों को दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सड़क कर सहित अन्य करो में छूट का भी प्रावधान है l इसलिए एनसीआर में स्टेज और कॉन्ट्रैक्ट कैरिज के लिए नया संयुक्त आरसीटीए एनसीआर योजना बोर्ड के नेतृत्व में सहयोग के उच्च स्तर की शुरुआत हैं l