उमेश कुमार (Umesh Kumar)
01. यूपी एसटीएफ: की गोरखपुर फील्ड इकाई द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने एवं जनपद पटहेरवा से वर्ष 2017 के धोखाधड़ी के मुकदमों में वांछित चल रहे 15000₹ के इनामिया अभियुक्त रिजवान निवासी नारायणपुर थाना पटहेरवा थाना कुशीनगर आलमबाग बस स्टैंड लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
02. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा ओयो होटल में बुकिंग के नाम पर सम्पूर्ण भारत में साईबर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 05 अभियुक्तगण- रवि शर्मा, रोहित चौधरी, कमल किशोर गुप्ता, गौरव दूबे व अमित बाल्मीकि को नवादा स्थित पीजी सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 02 लैपटॉप, 01 डेस्कटॉप सेट, 10 मोबाइल, 35 आधार कार्ड, पेन ड्राईव व 17 सिम कार्ड बरामद किये गये हैं.
03. जनपद उन्नाव: थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कनिकामऊ में मछलीपालन तालाब के किनारे बनी झोपड़ी में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त प्रमोद कुमार निवासी ग्राम कनिकामऊ थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 04 तमंचे, 01 अधबनी राइफल, कारतूस एवं अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया है.
04. जनपद गोरखपुर: थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय से 28 मुकदमो में वांछित व 25000₹ के इनामिया अभियुक्त ओम प्रकाश पाण्डेय निवासी मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर अनेको व्यक्तियों को दुसरे की जमीन को दिखाकर अपना बताकर बेच दिया गया था.
05. जनपद मथुरा: थाना हाईवे पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे ट्रेक के पास राधावैली व गन्दे नाले के बीच खाली पडी जमीन से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 03 अभियुक्तगण- पंकज निवासी शारदापुरी कालौनी थाना हाईवे मथुरा, सूरज निवासी अम्बाखार रंगजी मन्दिर के नीचे थाना कोतवाली मथुरा व आकाश निवासी अमर कालौनी थाना हाईवे मथुरा को गिरफ्तार किया गया है. 02 तमंचे, 02 अधबने तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं.
06. कमिश्नरेट लखनऊ: थाना ठाकुरगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौकी रिंग रोड के सामने मुख्य रोड से टोयोटा कोरोला कार में से 05 शातिर मादक पदार्थ तस्करों- गंगादास मौर्य, अमरेंद्र कुमार उर्फ मोनू तिवारी, सूरज वर्मा, चांदबाबू व शिवम रस्तोगी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक् गण के कब्जे से गाड़ी में लदा हुआ 15.5 किलोग्राम गांजा, 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बिक्री के नगद 06 लाख 44 हजार 045 रुपये बरामद किया गया है.
07. जनपद बुलंदशहर: थाना सिकंदराबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुरानी तहसील सिकंदराबाद में एक अधिवक्ता का बैग चोरी होने की घटना का खुलासा करते हुए 01 शातिर अभियुक्त असलम निवासी मोहल्ला सिद्दीक नगर गौरखा कस्बा व थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर को शाहजी डेहरी के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 बैग में रखे 254 स्टाम्प, 278000₹ नगद, 01 शस्त्र लाइसेंस व अन्य कागजात, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं.
08. जनपद सीतापुर: थाना महोली पर दर्ज वर्ष 2008 के दहेज हत्या के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 02 अभियुक्तगण- शैलेश, सर्वेश व राजेंद्र सिंह निवासीगण बद्दापुर थाना महोली सीतापुर को अपर सत्र न्यायालय/एफटीसी न्यू सीतापुर द्वारा अभियुक्त शैलेश को 15 वर्ष सश्रम कारावास व 7000 रूपए अर्थदण्ड तथा अभियुक्तगण सर्वेश व राजेंद्र को 02 वर्ष सश्रम कारावास व 7000₹ अर्थदंड की सजा सुनायी गयी है.