लोनी।जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव सर पर हैं। चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है वही दूसरी ओर बेखौफ बदमाश निरंतर सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
लोनी क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम 3 हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर कपड़ा कारोबारी समेत 4 कर्मचारी और 2 ग्राहकों को बंधक बनाकर करीब 11 लाख रुपए लूट को अंजाम दिया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, मगर लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला।
लोनी कोतवाली क्षेत्र की इकराम नगर कॉलोनी में आसिफ सपरिवार रहते हैं। घर में वह कपड़े की दुकान करते हैं। देर शाम आसिफ की दुकान पर काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर 3 बदमाश आए। 2 बदमाशों ने हेलमेट और एक ने कपड़े से मुंह बांध रखा था। आरोप है कि दुकान के बाहर मौजूद नौकर को हथियार के दम पर अंदर लाया गया। इस बीच बदमाशों ने आसिफ के अलावा 4 कर्मचारियों तथा ग्राहक अजीम व आमिर को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया।जान से मारने की धमकी देकर उन्हें चुप रहने को कहा गया। इस दौरान एक बदमाश ने गल्ले से लगभग 11 लाख रुपए बैग में भर लिए। कैश लूटकर तीनों बदमाश पलक झपकते ही गायब हो गए। बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी। क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय के अनुसार यह लूट सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है।