उमेश कुमार (Umesh Kumar)
लोनी (LONI)। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा 04 शातिर लुटेरे रोहित, पवन, विकास व सचिन गिरफ्तार, इनके दो साथी आशु व कल्लू मौके से फरार। कब्जे से लूट के 04 मोबाइल फोन, अवैध असलहा व 02 मोटर साइकिल बरामद |
लोनी गाजियाबाद पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत आला अधिकारियों के उच्च निर्देशन में थाना प्रभारी ट्रोनिका सिटी अरविंद पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस के द्वारा बुधवार दिनांक 23 फरवरी 2022 को चेकिंग के दौरान दोपहर के समय आसरा तिराहे बहद चौकी क्षेत्र मंडोला से चार शातिर लुटेरे रोहित, पवन, विकास एवं सचिन गिरफ्तार। इन शातिर अपराधियों के कब्जे से एक अदद तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा लूटे गए चार अदर मोबाइल फोन एवं दो अदद मोटरसाइकिल बरामद।
इन अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सभी मिलकर एनसीआर व लोनी क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूटते हैं और उसके बाद उसी मोटरसाइकिल को मोबाइल फोन लूटने में इस्तेमाल करते हैं एक दो घटना को अंजाम देने के बाद वह इस मोटरसाइकिल को किसी राह चलते व्यक्ति को कम दामों में बेच देते हैं तथा छीने गए फोनों को भी सस्ते दामों में बेचकर अपने शौक पूरा किया करते हैं।
इन शातिर अपराधियों की पहचान रोहित पुत्र श्री चंद निवासी सिखरानी थाना लोनी उम्र 19 वर्ष
दूसरा पवन पुत्र प्रकाश निवासी सिखरानी थाना लोनी उम्र 22 वर्ष।
तीसरा विकास पुत्र जगन निवासी गोठरा थाना खेकड़ा जनपद बागपत उम्र 20 वर्ष
तथा चौथा अपराधी सचिन पुत्र दीपक निवासी ग्राम गोठरा थाना खेकड़ा जनपद बागपत उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन चारों के दो साथी आसू व कल्लू निवासी सिखरानी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद फरार हैं।
इन शातिर अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल विपुल शर्मा, कांस्टेबल विशाल मलिक, कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र सिरोही एवं हेड कांस्टेबल दीपक चंद के द्वारा गिरफ्तार किया गया है और आगे वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।