हनुमान जी के 12 नामों में से हर नाम की अपनी महिमा है. इनका जाप करना सारे कष्टों को हरने वाला होता है. जानें क्या हैं ये नाम
कलयुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम हैं. हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न हो जाने वाले देवता हैं.
ये हैं बजरंगबली के 12 नाम, करें सुमिरन हर मंगलवार
- ॐ हनुमान
- ॐ अंजनीसुत
- ॐ वायुपुत्र
- ॐ महाबल
- ॐ रामेष्ठ
- ॐ फाल्गुण सखा
- ॐ पिंगाक्ष
- ॐ अमित विक्रम
- ॐ उदधिक्रमण
- ॐ सीता शोक विनाशन
- ॐ लक्ष्मण प्राणदाता
- ॐ दशग्रीव दर्पहा
इन 12 नामों के जाप से इन कष्टों से पा सकेंगे आप मुक्ति
कहते हैं अगर इष्ट देवता को प्रसन्न करना है तो बजरंगबली के नामों का जाप जरूर करना चाहिए। इष्ट अगर नाराज हो जाएं तो अत्यंत कष्ट पूरे परिवार को मिलता है। इसलिए इष्ट की पूजा के साथ भगवान के 12 नामों का भी जाप जरूर करें। अगर किसी पर मारक योग हो या वह बहुत बीमार रहता हो तो उसे या उसके संबंधित को उसके लिए हनुमान जी के 12 नामों का जाप जरूरी है। इसके लिए सुबह उठ कर 11 बार हनुमानजी के 12 नाम जपें। इससे आयु लंबी होगी और व्यक्ति निरोग बनेगा।