रालोद व सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने कहा कि जो लोग समाज में जो लोग जहर घोलने का काम कर रहे हैं वह कभी क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते
उमेश कुमार
लोनी 26 जनवरी रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने एक चुनावी नुक्कड़ सभा मे संबोधित करते हुए कहा कि लोनी निवासी 5 साल से नफरत की राजनीति को झेल रहे हैं जो लोग समाज में जहर घोलते हैं वह कभी विकास नहीं करते।
वही मदन भैया ने कहा कि 10 फरवरी को मतदान वाले दिन हैंडपंप के निशान पर बटन दबाकर नफरत की राजनीति को समाप्त करना है और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाना है।वही 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जावली गांव में पुस्तकालय वह इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ध्वजारोहण कर क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा बंथला में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह वह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी तरफ से श्रद्धांजलि देकर डोर टू डोर चुनाव प्रचार शुरू किया व जनसंपर्क करते हुए इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बाल्मीकि आश्रम मांडला में दुर्गा मंदिर समिति व्रज विहार कृष्णा विहार मांडला प्रशांत विहार मिलक गांव में हरिजन बस्ती मे जनसभाएं की तथा स्थानीय लोगों से संपर्क किया।
जहां बाल्मीकि समाज ने अपना समर्थन दिया और मदन भैया का जोरदार स्वागत किया इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित बाल्मीकि आश्रम पर मदन भैया ने कहां की बाल्मीकि समाज का हमेशा से मुझे सहयोग मिलता रहा है वादा करता हूं कि मैं बाल्मीकि समाज का सिर्फ कभी नहीं झुकने दूंगा। उन्होंने कहा कि मंडल में जो जमीन डिग्री कॉलेज के लिए शिक्षा विभाग को स्थानांतरित की गई है आज उस जमीन को डंपिंग ग्राउंड बना दिया है। नवादा गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए जो डीपीआर बनवाया था उसकी फाइल भी गुम हो गई है मदन भैया ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद रुके हुए सभी कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से मुरारीलाल लोहरा, प्रधान जी, सतीश बैसल, निशू कसाना, मनवीर चौधरी, मास्टर सेंसर पाल, ऋषि पाल बालियान , देवेंद्र सिंह, राहुल पवार ,डॉक्टर सोनू ,पूर्व पार्षद पक्षी पिंकू, साजिद, मनोज बाल्मीकि, सहीराम, विक्रम खारी आदि क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।