गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में चल रही लोकरंग प्रदर्शनी के नौवें दिवस पर मुख्य अतिथि डिंपल शर्मा , एन .टी.टी. आल इंडिया अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन की डायरेक्टर (सेंटर गवर्नमेंट दिल्ली) रही ( On the ninth day of the Lokrang exhibition being held at Ginni Devi Modi Girls PG College, the chief guest was Mrs. Dimple Sharma, N.T.T. Director of All India Early Childhood Care and Education (Central Government Delhi)
10/24/2024
0
गाजियाबाद। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पूनम शर्मा, डिम्पल शर्मा डॉक्टर ऋषिका पाण्डे , ऐश्वर्या बहुगुणा एवं मंजू कनोजिया ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आज के दिन का शुभ आरम्भ किया।
डॉ नूतन सिंह ने डिम्पल को दुपट्टा तथा कलात्मक भेंट देकर उनका स्वागत किया।
डिंपल शर्मा ने अपने संबोधन में कलाकारों को प्रोत्साहित किया और संस्कृति के महत्व पर बल दिया।
डॉ सारिका गर्ग ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करता है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं को भी संरक्षित करने में मदद करता है।"
इस अवसर पर डॉ शिखा, डॉ.चेतना सुमन ,स्वीटी एवं ज्योति ने उपस्थित होकर कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें