थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने किया अवैध शराब के साथ महिला अभियुक्ता गिरफ्तार। (Loni Border Police Station arrested female accused with illegal liquor.(
9/07/2024
1 minute read
0
लोनी। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस, प्रवर्तन टीम मेरठ व आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र सेवाधाम के अन्तर्गत खुशी वाटिका खड्डा में एक दुकान से अवैध शराब बेचने वाली महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया । जिसके कब्जे से 208 पव्वे हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद हुई।जिसके सम्बन्ध में थाना लोनी बॉर्डर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्ता के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
पूछताछ करने पर अभियुक्ता ने बताया कि मेरा पति प्रमोद अवैध शराब हरियाणा मार्का खरीदकर लाता है तथा मैं और मेरा पति इसे यहाँ लाकर बेच देते है ।
गिरफ्तार अभियुक्ता की पहचान
लता पत्नी प्रमोद कुमार निवासी खसरा नंबर 63, ब्लॉक ए, खुशी वाटिका (खड्डा), थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद, उम्र करीब 29 वर्ष के रुप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से कुल 208 पव्वे अवैध शराब हरियाणा मार्का ( धारिता 180 ML) बरामद हुआ तथा जिसके सम्बन्ध में थाना लोनी बॉर्डर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्ता लता पत्नी प्रमोद उपरोक्त केविरुद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर 01 आबकारी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें