विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी नगरपालिका क्षेत्र को दी 1 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, कहा भाजपा राज में बदली देश की तस्वीर, प्रचंड बहुमत से बनेगी तीसरी बार मोदी सरकार ( MLA Nandkishore Gurjar gifted development works worth Rs. 1 crore to Loni Municipal area, said that the picture of the country has changed under BJP rule, Modi government will be formed for the third time with a strong majority)
3/09/2024
0
लोनी। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार को लोनी नगरपालिका में जलनिकासी व मार्ग का आवागमन सुगम बनाने हेतु 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का अगरोला, रामपार्क और नंदा कॉलोनी को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर का स्थानीय निवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत कर आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोनी ब्लॉक प्रमुख पति कोमल गुर्जर, सभासद जयवीर बंसल, सभासद कविता कुलबीर चौहान, सभासद हरेंद्र सिंह, जिले नेताजी, चमन बंसल, श्रीपाल, रमेश प्रधान, श्यामवीर खारी, रविन्द्र प्रधान, हेमचन्द्र, राजकुमार, संजय गुर्जर, जयकरन, हरीश चौधरी आदि प्रमुख तौर पर उपस्थित रहें।
भाजपा राज में बदली देश की तस्वीर, प्रचंड बहुमत से बनेगी तीसरी बार मोदी सरकार-नंदकिशोर गुर्जर
विकास कार्यों के उद्घटान के दौरान ब्लॉक प्रमुख पति कोमल गुर्जर ने कहा आज लोनी में देहात से लेकर नगरपालिका क्षेत्र तक लोनी के हालात बदलें है। लोनी एक आदर्श ब्लॉक और विधानसभा बनें इसके लिए मा. विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के नेतृत्व में लगातार कार्य हो रहे है। वहीं *लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद में कहा आज लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा संकल्पित है और लोनी में करोडों के विकास कार्य पीडब्लूडी, डूडा, विधायक निधि व अन्य विभाग के द्वारा लोनी में चल रहे है
जिससे लोनी के विकास को गति मिलेगी। भाजपा राज में आज लोनी ही नहीं पूरे देश भर में बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, कानून व्यवस्था में सुधार आया है। देश विश्व की आर्थिक और सामरिक शक्तियों में अग्रणी देशों में शामिल है। सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र से हर वर्ग का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है। आज पूरा देश मोदी जी के साथ मजबूती से खड़ा है और तीसरी बार प्रचंड बहुमत से केंद्र में मोदी ज़रकर बनाने जा रहे है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें